scorecardresearch
 

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. CNG से चलने वाली कारें जेब पर कम बोझ तो देती ही हैं, साथ ही पर्यावरण पर भी बुरा असर नहीं डालती.

Advertisement
X
ये हैं 5 बेहतरीन CNG कार
ये हैं 5 बेहतरीन CNG कार

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच CNG कारों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. CNG से चलने वाली कारें जेब पर कम बोझ तो देती ही हैं, साथ ही पर्यावरण पर भी बुरा असर नहीं डालती. कार प्रेमियों में CNG कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कई कार कंपनियों ने कई कारों के CNG वर्जन को सड़क पर उतारा है या उतारने की तैयारी कर रही है. हम आपको बताते हैं उन टॉप 5 CNG कारों के बारे में जो आपको जबरदस्त परफॉरमेंस देगी.

ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली 5 कारें

Advertisement

टाटा नैनो eMax
शुरुआत में टाटा ने नैनो कार में CNG ना लगाने का फैसला लिया था. लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए टाटा ने नैनो का CNG वर्जन बाजार में उतारा. छोटी कार होने की वजह से इसमें जगह की कमी थी. लेकिन टाटा ने कार की अगली सीट के नीचे CNG की टंकी लगाई जिससे कार की स्पेस के साथ भी कोई खिलवाड़ नहीं हुआ. CNG वर्जन में भी नैनो का माइलेज शानदार है. ये CNG में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. नैनो की CNG वर्जन 36 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है. इस कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2.51 लाख रुपये है.

मारूति सुजुकी अल्टो 800
मारूति की अल्टो 800 इस लिस्ट मे अगला नाम है. इस कार का पेट्रोल वर्जन भी अपनी शानदार माइलेज के लिए जाना जाता है. एक ओर जहां ये कार पेट्रोल में 22.74 प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं CNG में इसका माइलेज 30.46 किलोमीटर प्रति किलो है. दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.65 लाख रुपये है.

Advertisement

मारूति सुजुकी सेलेरियो
बात माइलेज की हो और उस लिस्ट में मारुति का नाम ना हो ये मुमकिन नहीं. इस फेहरिस्त में अगला नाम भी मारूति का ही है. मारुति की सेलेरियो CNG भी शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है. सेलेरियो ग्रीन नाम की ये कार 31.79 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है. इस कार में 1.0 लीटर KB10 इंजन लगाया गया है. दिल्ली में इस कार का एक्स-शोरूम कीमत 4.68 लाख रुपये रखी गई है.

होंडा अमेज CNG
होंडा की अमेज अपने डीजल वर्जन के शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है. लेकिन आप शायद ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि इस कार का CNG वर्जन भी कोई कम नहीं है. होंडा की अमेज में 1.2S MT Plus (i-VTEC) इंजन लगा है जो CNG में भी शानदार माइलेज देती है. दिल्ली में कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.53 लाख रुपये है.

मारूति सुजुकी अर्टिगा (Ertiga) CNG
इस लिस्ट में आखिरी नाम भी मारूति की कार का ही है. मारूति की MPV सेगमेंट की अर्टिगा का CNG परफॉर्मेंस बेहद शानदार है. कार में 1373 सीसी का VTVT पेट्रोल इंजल लगाया गया है जो 81 बीएचपी की ताकत देता है. हालांकि CNG की टंकी लगी होने की वजह से कार की डिग्गी में कोई जगह नहीं बचती. ये कार पेट्रोल में 16.02 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 22.08 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. दिल्ली में कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.38 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisement
Advertisement