scorecardresearch
 

ये हैं बेहतरीन माइलेज देने वाली 5 कारें

मारुति-सुजुकी का वो टीवी एड तो याद होगा आपको, जिसमें बताया गया था कि 'India Obsessed with Mileage'. ये बिल्कुल सच है कि चाहे भारतीय कार प्रेमी कितनी भी मंहगी गाड़ी का सपना क्यों ना देख ले लेकिन कार खरीदते वक्त उसके दिमाग में गाड़ी की माइलेज एक सबसे बड़ा सवाल होता है.

Advertisement
X
5 कारें जो देती हैं बेहतरीन माइलेज
5 कारें जो देती हैं बेहतरीन माइलेज

मारुति सुजुकी का वो टीवी एड तो याद होगा आपको, जिसमें बताया गया था कि 'India Obsessed with Mileage'. ये बिल्कुल सच है कि चाहे भारतीय कार प्रेमी कितनी भी महंगी गाड़ी का सपना क्यों ना देख ले लेकिन कार खरीदते वक्त उसके दिमाग में गाड़ी की माइलेज एक सबसे बड़ा सवाल होता है.

Advertisement

भारतीय ग्राहकों की इसी डिमांड को पूरा करने के लिए कार कंपनियों में होड़ मची हुई है. आइए जानते है 5 वैसी गाड़ियों के बारे में जो माइलेज के मामले में लोगों के दिलों में बसती है.

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर
अब बात जब मारुति सुजुकी की है तो लाजमी है कि गाड़ी की माइलेज अच्छी ही होगी. मारुति ने हाल ही में स्विफ्ट डिजायर को कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया है. जिसकी वजह से गाड़ी की माइलेज में और सुधार आया है. डिजायर में 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 74 बीएचपी और 190Nm टॉर्क की ताकत देता है. मजबूत इंजन के बावजूद गाड़ी 26.59 प्रति किलोमीटर का माइलेज देती है.

2. मारुति सुजुकी सियाज
इस फेहरिस्त में अगला नाम भी मारुति की गाड़ी का ही है. मारुति ने सियाज को SX4 की जगह बाजार में उतारा. ये गाड़ी भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मौजूद है. इस कार में 1.4 लीटर K-सीरीज इंजन लगा है जो पेट्रोल में 20.73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. वहीं 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन 26.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. बेहतरीन माइलेज की लिस्ट में ये कार भारत में दूसरे नंबर पर आती है.

Advertisement

3. होंडा सिटी
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर होंडा की सबसे मशहूर कार सिटी का नाम आता है. ये कार साल 1998 से भारतीय सड़कों पर धूम मचा रही है. इन सब के बावजूद कंपनी को इस कार के डीजल वेरिएंट को लॉन्च करने में 16 साल लग गए. इस कार में 1498 सीसी, 4 सिलेंडर, 16 वॉल्व डीजल इंजन लगा है जो 99 बीएचपी और 200Nm का ताकत देता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

4. होंडा अमेज
अमेज होंडा की पहली डीजल कार है. इस कार में 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजल लगा है. कंपनी ने इसी इंजन को सिटी में भी लगाया है. जहां सिटी 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है वहीं अमेज की माइलेज 25.8 किलोमीटर प्रति लीटर है.

5. शेव्रोले बीट
अपनी सेगमेंट में इस कार में सबसे छोटा डीजल इंजन लगाया गया है. ये भारत की पांचवी बेहतरीन माइलेज देने वाली कार है. इस कार में 1.0 लीटर XSDE स्मार्टेक इंजन लगा है जो 56.31 बीएचपी और 142.Nm का पावर देती है. कंपनी के मुताबिक ये कार 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. शहर की सड़को में ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देती है.

Advertisement
Advertisement