आज साल का आखिरी दिन है और आज शाम बहुत से लोग कई तरह की पार्टियों में शामिल होंगे. ऐसे में यदि आप पार्टी में शामिल होकर शराब का सेवन करते हैं तो खुद गाड़ी न चलाएं. क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाना जुर्म है और पकड़े जाने पर जुर्माने के अलावा जेल भी जाना पड़ सकता है. साथ ही किसी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए भी ऐसा करना जरूरी है. ऐसे में आप पार्टी के बाद घर पहुंचने के लिए ऐप आधारित कैब सेवा की मदद ले सकते हैं. यहां हम आपको टॉप कैब बुकिंग ऐप्स की जानकारी दे रहे हैं.
Ola Cabs: ये भारत का टॉप टैक्सी बुकिंग ऐप है. ओला अपनी सेवाएं मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदरबाद समेत भारत के कई बड़े शहरों में देती है. यहां से आप अपने लिए कैब और ऑटो बुक कर सकते हैं. ये ऐप एंड्रॉयड और ios दोनों पर उपलब्ध है.
Uber: भारतीय बाजार में ओला और उबर एक दूसरे की प्रतिद्वंदी कंपनियां हैं. उबर का नाम टॉप टैक्सी ऐप्स में शामिल है. यहां से भी आप अपने लिए कैब और ऑटो बुक कर सकते हैं. कंपनी अपनी सेवाएं दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, मुंबई समेत कई बड़े शहरों देती है. ये ऐप एंड्रॉयड और ios दोनों पर उपलब्ध है.
Meru Cabs: कंपनी अपनी सेवाएं मुंबई और दिल्ली समेत कई शहरों में देती है. इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी. यहां से आप अपने लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं. ये ऐप एंड्रॉयड और ios दोनों पर उपलब्ध है.
Fasttrack Taxi: ये चेन्नई में एक पॉपुलर टैक्सी बुकिंग ऐप है. इसकी सेवाएं चेन्नई के अलावा भारत के 10 से ज्यादा बड़े शहरों में दी जाती हैं. कई सालों से कंपनी की सेवाएं ऑफलाइन चल रही हैं. कंपनी ऐप के जरिए भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराती है. ये ऐप एंड्रॉयड और ios दोनों पर उपलब्ध है.
Tab Cab: ये टैक्सी सर्विस कंपनी मुंबई में काफी मशहूर है. इस ऐप की मदद से आप टैक्सी बुक कर सकते हैं. ये ऐप एंड्रॉयड और ios दोनों पर उपलब्ध है.