scorecardresearch
 

Santro से लेकर Swift तक, ये रहीं साल 2018 की बेहतरीन कारें

Best Cars 2018 अब जब ये साल खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में हम आपको यहां उन कारों की लिस्ट बता रहे हैं जो इस साल लॉन्च हुईं.

Advertisement
X
Top Cars Of 2018
Top Cars Of 2018

Advertisement

साल 2018 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और हम ये कह सकते हैं कि ये साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए भी खास रहा. इस साल एंट्री-लेवल हैचबैक से लेकर प्रीमियम SUV तक कई कारों ने भारतीय बाजार में दस्तक दी. हम यहां उन टॉप कारों की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनका बाजार में काफी इंतजार हो रहा था. यहां देखें टॉप कारों की लिस्ट:

Maruti Suzuki Swift:

जाहिर तौर पर नई स्विफ्ट का इंतजार काफी दिनों से हो रहा था. ऐसे में नई स्विफ्ट कई बड़े अपडेट्स के साथ इस साल उतारी गई. इसमें एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी अपडेट्स दिए गए. ये कार कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस कार में अब LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

मारुति सुजुकी स्विफ्ट फिलहाल पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ही ऑप्शन के साथ आती है. इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है. इस कार में 1.2-लीटर K12 इंजन मौजूद है जो 82 bhp का पावर जेनरेट करता है. वहीं डीजल इंजन की बात करें तो यहां 1.3-लीटर DDIS मोटर दिया गया है जो 74 bhp का पावर जेनरेट करता है. दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन क्रमश: 22 kmpl और 28.4 kmpl का माइलेज देते हैं.

Hyundai Santro:

इस साल की बहुप्रतिक्षित कारों में नई Santro का भी नाम शामिल है. साउथ कोरियन कंपनी ने नई सैंट्रो को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया है. इस कार में इंटीरियर से एक्सटीरियर तक काफी बदलाव देखने को मिले हैं. इसमें रियर AC वेंट्स जैसे फर्स्ट इन सेगमेंट जैसे फीचर्स के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं.

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो इसमें 4- सिलिंडर 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 69ps का पावर पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. साथ ही दो वैरिएंट में Smart AMT का ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहकों को इस कार के साथ CNG का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 20.3 Kmpl है.

Advertisement

Maruti Suzuki Ciaz:

इस साल मारुति की ओर से Ciaz को भी अपडेट किया गया. इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स अपग्रेड देखने को मिले. फेसलिफ्टेड Ciaz में नया ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स और नया अलॉय व्हील दिया गया है. केबिन की बात करें तो यहां भी अपडेट दिया गया है और डैशबोर्ड को भी पहले की तुलना में नया किया गया है. स्टीयरिंग व्हील को क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है.

इस कार में पुराने 1.4 लीटर इंजन की जगह नए 103 bhp 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ने ले ली है. साथ ही यहां 89 bhp 1.3-लीटर डीजल इंजन भी है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और पेट्रोल मॉडल में 4-स्पीड AT का ऑप्शन मिलता है.

Honda Amaze:

Honda Amaze को भी इस बार जेनरेशन अपग्रेड दिया गया. ये कार न्यू-जेनरेशन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड और इसका डिजाइन भी काफी लेटेस्ट है. इस कार में LED हेडलैम्प्स और प्रोजेक्टर जैसे एंट्री लेवल फीचर्स नहीं दिए गए लेकिन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स के लिए CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन जरूर दिया गया.

इसमें मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार 89 bhp 1.2-लीटर पेट्रोल और 99 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. साथ ही यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और ऑप्शनल 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक मिलता है. साथ ही सेगमेंट की पहली कार है जो डीजल CVT के साथ आती है.

Advertisement

Mahindra Marazzo:

घरेलु कंपनी महिंद्रा की ओर से ये कार साल 2018 की बड़ी लॉन्चिंग में से एक है. ये MPV न्यू फ्रेम बेस्ड फ्रंट-व्हील-ड्राइव आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. इस कार को बाजार से भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसका स्टाइल शार्क से इंस्पायर्ड है. ये कार सुरक्षा के लिहाज से भी काफी अच्छी है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रूफ माउंटेड एयर कूल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं.

महिंद्रा मराजो 1.5-लीटर फोर-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ आती है. ये इंजन 121 bhp का पावर 300 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. फिलहाल इस MPV के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

Maruti Suzuki Ertiga:

इस साल बहुप्रतिक्षित सेकेंड जेनरेशन मारुति सुजुकी अर्टिगा की भी लॉन्चिंग की गई. ये स्विफ्ट और डिजायर की तरह Heartect प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड है. नई अर्टिगा बड़ी और हल्की है. इसके एक्सटीरियर में नए बोल्ड ग्रिल के साथ-साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं. इसके टॉप मॉडल में टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम भी दिया गया है. यहां रूफ माउंटेड AC वेंट्स के अलावा इंटीरियर में काफी अपडेट्स दिए गए हैं.

Ciaz की तरह इसमें भी 103 bhp 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 89 bhp 1.3-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इंजन के साथ यहां स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल मॉडल में ऑप्शन 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

Advertisement

Tata Tiago JTP:

Tiago JTP, Tiago का हॉट हैच वर्जन है. इसे Jayem ऑटोमोटिव्स और टाटा मोटर्स ने मिलकर बनाया है. इस कार की सबसे बड़ी सेलिंग पॉइंट 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन है जो 112 bhp का पावर और 150 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है.

Advertisement
Advertisement