टोयोटा ने अपनी पॉपुलर कार इटियॉस का एक नया वर्जन लॉन्च किया है, जिसका नाम है इटियॉस क्रॉस. कॉम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हालांकि इसकी कीमत अभी तक बताई नहीं गई है, पर इसकी खूबियां बेहतरीन हैं. कंपनी इस साल अप्रैल में इसकी कीमत बता सकती है.
इस कार की लंबाई 3,895 mm, चौड़ाई 1,735 mm, हाइट 1,555 mm और व्हीलबेस 2,460 mm का है. क्रॉस तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 90 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पावर) के साथ, 1.2 लीटर पेट्रोल 80 बीएचपी के साथ और 1.4 डीजल इंजन 90 बीएचपी के साथ शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें स्पेस काफी है.
- ऑडियो सिस्टम (यूएसबी के साथ)
- ऑक्स इन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल क्लॉक
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एबीएस
- ड्राइवर और उसके साथ वाले पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एयरबैग्स