scorecardresearch
 

टोयोटा Fortuner TRD Sportivo 2 हुई पेश, जानें खास बातें

टोयोटा ने अपनी नई Fortuner TRD Sportivo 2 को पेश किया है. जानें इस नई कार में क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Fortuner TRD Sportivo 2, फोटो क्रेडिट- Headlightmag
Fortuner TRD Sportivo 2, फोटो क्रेडिट- Headlightmag

Advertisement

टोयोटा ने अपनी Fortuner TRD Sportivo के अपडेटेड वर्जन को पेश किया है. इस नए वर्जन का नाम TRD Sportivo 2 रखा गया है. इसे थाईलैंड में साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. इस अपडेटेड मॉडल में एक्सटीरियर में ही काफी कॉस्मेटिक अपडेट्स दिए गए हैं.

इस मॉडल के फ्रंट की बात करें तो बंपर और ग्रिल सराउंड बड़ा बदलाव है. ग्रिल सराउंडिंग में पुराने ब्लैक एलिमेंट्स को हटा कर अब मेटल फिनिशिंग दी गई है. वहीं ग्रिल के अंदर वाले ब्लैक सेक्शन को अब बॉडी कलर वाला किया गया है. रेड हाइलाइट्स और थोड़ा नीचे और चौड़े सेंट्रल एयर डैम के साथ बंपर को भी नया किया गया है.

अब इस कार के बैक की बात करें तो यहां टेल लैम्प में भी ब्रश्ड मेटल फिनिशिंग दी गई है. यहां भी बंपर को नया किया गया है. यहां लोवर सेक्शन में ब्लैक एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा भी कुछ-कुछ छोटे बदलाव बैक में किए गए हैं. जो नई कार को बेहतरीन लुक देते हैं.

Advertisement

नए Sportivo 2 में कॉन्ट्रास्ट फिनिंशिंग वाले विंग मिरर्स के साथ ब्लैक रूफ और पिलर्स दिए गए हैं. साथ ही यहां लुक को बेहतर करने के लिए डुअल टोन 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. मैकेनिकल तौर पर बात करें तो इस कार में 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. यहां दो ड्राइव सिस्टम- 2WD या 4WD का विकल्प भी ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही इंटरनेशनल मॉडल में सस्पेंशन में भी ट्विक देखने को मिलेगा.

भारत में टोयोटा ने Fortuner के TRD Sportivo वेरिएंट को पेश किया था. हालांकि अभी इस वेरिएंट की बिक्री नहीं हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं टोयोटा की ओर से TRD Sportivo 2 को निकट भविष्य में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement