scorecardresearch
 

Toyota Innova Hycross फैंस को चौंका देगी यह ख़बर! टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला

Toyota Innova Hycross कुल 6 वेरिएंट्स में आती है, इस कार में कंपनी ने एक बेहतर MPV जैसा शानदार स्पेस और एक SUV जैसी स्टायलिंग दी है. कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड मॉडल 23.24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

Advertisement
X
Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross

बेहतर स्पेस... कम्फर्ट ड्राइविंग और ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी के चलते Toyota Innova का कोई जवाब नहीं रहा है. हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई Innova Hycross को लॉन्च किया था. अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इसके टॉप वेरिएंट्स ZX और ZX(O) की बुकिंग को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया है. ग्राहक अब इन दोनों वेरिएंट्स को कल यानी कि 8 अप्रैल से बुक नहीं कर सकेंगे. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस कुल 6 वेरिएंट्स में आती है, जिसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से लेकर 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

Advertisement

एक आधिकारिक बयान में, टोयोटा ने कहा कि, "इनोवा हाईक्रॉस को हाल ही में नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था. ताकि ऐसे ग्राहक जो एमपीवी जैसा बेहतर स्पेस और एसयूवी की स्टायलिंग एक वाहन में ढूढ़ते हैं उनकी जरूरतों को पूरा किया जा सके, और नई इनोवा हाईक्रॉस इस मामले में बेहतर है."

कंपनी ने कहा कि, "आपूर्ति संबंधी चुनौतियों के कारण टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 8 अप्रैल से टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट्स, जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) के लिए अस्थायी रूप से बुकिंग बंद कर देगी." TKM ने कहा, "हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के आभारी हैं कि उन्होंने लॉन्च के कुछ ही महीनों के भीतर इनोवा हाइक्रॉस को इसके सभी वैरिएंट में शानदार प्रतिक्रिया दी है।"
 

Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross

कैसी है नई Innova Hycross: 

नई इनोवा हाईक्रॉस में एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ ही कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जो कि इसे मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से बिल्कुल अलग बनाते हैं. ये टोयोटा के मॉड्युलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार एमपीवी है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि लैडर फ्रेम बॉडी पर बेस्ड इस एमपीवी में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
 
Innova Hycross को कंपनी ने एसयूवी स्टायलिंग से सजाया है, इसका फ्रंट लुक आपको ज्यादा आकर्षक लगेगा. इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, मसक्युलर फ्रंट बंपर और बड़े वेंट्स दिए गए हैं. 18-इंच के अलॉय व्हील और अंडर बॉडी क्लैडिंग एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसमें टू-टोन आउड साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) भी दिया गया है, जो कि इंटिग्रेटेड LED टर्न सिग्नल के साथ आते हैं.

Advertisement
Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross

इंजन और माइलेज:

नई Innova Hycross में कंपनी ने फिफ्थ जेनरेशन 2.0 लीटर की क्षमता का फोर सिलिंडर TNGA स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दया गया है, इसके अलावा ये कार रेगुलर 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है. इसका हाइब्रिड वर्जन का इंजन कुल 184 bhp की पावर और 206 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि रेगुलर पेट्रोल इंजन 172 bhp की पावर और 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका हाइब्रिड मॉडल 23.24 किलोमीटर प्रतिलीटर और रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट 16.13 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. 

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

Toyota ने अपनी नई Innova Hycross को एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया है. इस कार में 10.1-इंच का इंफोटेंमेंट डिस्प्ले दिया गया है. इसके केबिन को मॉर्डन लेआउट के साथ ही ऑल-ब्लैक और ब्लैक/ब्राउन डुअल टोन इंटिरियर दिया गया है. डैशबोर्ड पर इंफोटेंमेंट डिस्प्ले के साथ मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर मिलता है. हालांकि गियर लीवर को सेंट्रल कंसोल में थोड़ा उपर पोजिशन किया गया है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement