scorecardresearch
 

नए रंग-रूप में आएगी टोयोटा की फॉर्च्यूनर, दाम भी होगा कम

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की हॉट फेवरेट SUV फॉर्च्यूनर नए रंग रूप में पेश होने वाली है. कंपनी इस बार इसके इंजन में भी बदलाव कर छोटा 2.5 लीटर का डीजल इंजन लाने की तैयारी कर रही है. खास बात यह है कि इस नए मॉडल की कीमत भी पुराने के मुकाबले कम रखी जाएगी. मौजूद समय में फॉर्च्‍यूनर में 3.0 लीटर का टर्बों-डीजल इंजन लगा है.

Advertisement
X
टोयोटा की नई फॉर्च्‍यूनर
टोयोटा की नई फॉर्च्‍यूनर

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की हॉट फेवरेट SUV फॉर्च्यूनर नए रंग रूप में पेश होने वाली है. कंपनी इस बार इसके इंजन में भी बदलाव कर छोटा 2.5 लीटर का डीजल इंजन लाने की तैयारी कर रही है. खास बात यह है कि इस नए मॉडल की कीमत भी पुराने के मुकाबले कम रखी जाएगी. मौजूद समय में फॉर्च्‍यूनर में 3.0 लीटर का टर्बों-डीजल इंजन लगा है.

Advertisement

टोयोटा ने नए SUV में नए इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन होगा. इसकी कीमत 20.82 लाख रुपये से शुरू होगी यानी यह वर्तमान एंट्री लेवल SUV से 1 लाख रुपये सस्ता होगा. फिलहाल 3.0, 2WD की कीमत 21.82 लाख रुपये है.

3.0 में होगा ऑटोमैटिक गियर
कंपनी इसके साथ ही 3.0 लीटर इंजन वाला एक अन्‍य मॉडल भी पेश करेगी. यह ऑटोमैटिक गियर वाली ऑल व्हील ड्राइव SUV होगा. इसकी कीमत 24 लाख रुपये होगी. यह वर्तमान टॉप मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा है. समझा जाता है कि टोयोटा इस नए SUV को नवरात्रि के आसपास लॉन्‍च करेगी.

Advertisement
Advertisement