ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में जहां एक से बढ़कर एक कारें और एसयूवी धूम मचा रही हैं वहीं एक साइकिल भी लोगों के कौतूहल का केन्द्र बनी हुई है. यह साइकिल कोई साधारण साइकिल नहीं है, यह है दुनिया की नंबर एक साइकिल निर्माता कंपनी जायंट की खास पेशकश.
इस साइकिल का नाम है ट्रिनिटी एडवांस्ड सुपर लाइट साइकिल. जायंट ताइवान की कंपनी है और उसने यह साइकिल प्रदर्शित की है. इसकी कीमत 10.85 लाख रुपये है जो लोकल टैक्स लगाने के बाद 11 लाख रुपये से भी ज्यादा की पड़ेगी. वैसे जायंट की सामान्य साइकिलें एक भारतीय कंपनी स्टारकेन के जरिये 25,000 रुपये में मिल जाती हैं.
जायंट पुरुषों और महिलाओं के लिए कई तरह की साइकिलें बनाती है. वह फोल्डिंग साइकिलें भी बनाती है. आज कंपनी ने इस अल्ट्रा प्रीमियम साइकिल को जनता के लिए विधिवत पेश किया है. भारत में पिछले साल 1 करोड़ 55 लाख साइकिलें बिकी थीं. लेकिन अब लोगों का रुझान प्रीमियम सेगमेंट की साइकिलों में होता जा रहा है.