स्वदेशी कंपनी TVS ने साल की शुरुआत में दो बाइक, Apache RTR 4V और नई Victor लॉन्च की हैं. कंपनी के 200cc की Apache का बाइक लवर्स काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. इस बाइक को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें से एक में कार्बोरेटेड इंजन लगा है जबकि दूसरे में फ्यूल इंजेक्ट यूज किया गया है.
इस बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 88,999 रुपये है जबकि फ्यूल इंजेक्टेड वैरिएंट Apache बाजार में एक लाख रुपये से कुछ ऊपर की कीमत में उपलब्ध होगी.
नई Apache RTR 200 4V के कार्बोरेटेड वर्जन में ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 8,500 मैक्सिमम RPM पर 20.22bhp देगा. जबकि इसके फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन में 8,500rpm पर 20.7bhp देगा. हालांकि दोनों 18.1Nm का टॉर्क जेनरेट करेंगे. कंपनी इसके साथ दो टायर ऑप्शन भी दे रही है जिनमें TVS Remora और Porelli rubbers शामिल हैं.
TVS ने इस बाइक का ABS वर्जन भी लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रुपये होगी. हालांकि इसकी तारीख का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है.
TVS Victor
Victor भी कंपनी की मशहूर बाइक है. इस बाइक में नया इंजन लगाया गया है जो 110cc का है. यह 7,500rpm पर 9.46bhp और 9.4Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी का दावा है कि यह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज देगी. इस बाइक में कंपनी ने ट्यूबलेस टायर्स लगाए हैं.
नई Victor को दो वैरिएंट- डिस्क और ड्रम में लॉन्च किया गया है. डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 51,490 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 49,490 रुपये ( दिल्ली एक्स शोरूम) है.