scorecardresearch
 

जबर्दस्त माइलेज वाली स्कूटी लॉन्च, एक लीटर में दौड़ेगी 62 किलोमीटर

दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली दक्षिण भारत की सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर ने यहां एक नई स्कूटी पेश की है. इसकी खासियत यह है कि यह बहुत जबर्दस्त माइलेज देती है. इसका नाम है स्कूटी जेस्ट.

Advertisement
X
स्कूटी जेस्ट
स्कूटी जेस्ट

दोपहिया और तिपहिया बनाने वाली दक्षिण भारत की सबसे बड़ी कंपनी टीवीएस मोटर ने यहां एक नई स्कूटी पेश की है. इसकी खासियत यह है कि यह बहुत जबर्दस्त माइलेज देती है. इसका नाम है स्कूटी जेस्ट.

Advertisement

110 सीसी की इस स्कूटी की कीमत है 42,300 रुपये और कंपनी का दावा है, कि यह एक लीटर में 62 किलोमीटर की माइलेज देती है. कंपनी का कहना है कि यह स्कूटी आराम और ताकत के लिहाज से कहीं बेहतर है. कंपनी के सीईओ केएन राधाकृष्णन ने बताया कि उनकी कंपनी ने इस स्कूटी को तैयार करने पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यह स्कूटी टीवीएस के होसुर प्लांट में बन रही है.

कंपनी ने इसे युवा लड़कियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह स्कूटी तैयार किया है.

कंपनी अगले छह महीने में अपनी नई बाइक विक्टर लॉन्च करेगी. कंपनी की कई बाइक पहले से बाज़ार में हैं.

Advertisement
Advertisement