scorecardresearch
 

TVS Darken कॉन्सेप्ट से इंस्पायर होगी Apache 200 RTR , लॉन्च से पहले फोटो हुई लीक

इस साल की शुरुवात में ही TVS की नई Apache RTR 200 बाजार में दस्तक देने वाली है. इस बाइक की टेस्टिंग की फोटो लीक हुई है जिसमें यह 2014 के कॉन्सेप्ट TVS Darken से इंस्पायर लग रही है.

Advertisement
X
Auto Expo 2014 के दौरान पेश की गई TVS Darken कॉन्सेप्ट
Auto Expo 2014 के दौरान पेश की गई TVS Darken कॉन्सेप्ट

Advertisement

स्वदेशी कंपनी TVS की मशहूर बाइक Apache का नया एडिशन RTR 200 20 जनवरी को लॉन्च होगा. हाल ही में इंडोनेशिया में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक की फोटो लीक हुई है. दिलचस्प यह है कि बाइक को बिना कवर के टेस्टिंग किया जा रहा है जिसमें यह साफ दिखाई दे रही है.

पहली बार इस बाइक की पूरी फोटो सामने आई है, पिछली बार इसकी लीक्ड फोटो में इसमें कवर लगा कर टेस्टिंग की जा रही थी. इस इमेज को देखकर लग रहा है कि यह TVS Darken कॉन्सेप्ट इंस्पायर है जिसे 2014 ऑटो एक्सपो में दिखाई गई थी.

कार ब्लॉग इंडिया द्वारा जारी किए गए Apache 200 के स्पाइ शॉट में इसका हेडलाइट कलस्टर पुरानी Apache जैसा ही लग रहा है पर इसके बैक में काफी बदलाव किए गए हैं. स्पाइ शॉट से यह भी पता चलता है कि इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर लगा होगा. इसके अलावा इसके दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक लगे होंगे साथ ही इसमे ABS सिस्टम होने की भी उम्मीद है.

Advertisement

खबरों के Apache 200 में 200cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा होगा जो 25bhp देगा और 22Nm की टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका कूलिंग सिस्टम BMW ने बनया है. यह कितने वैरिएंट में लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है.

लॉन्च होने के बाद बाजार में इसे TM ड्यूक 200, बजाज पल्सर और बेनेली TNT25 से टक्कर मिलेगी. KTM इस सेंगमेंट की सबसे मशहूर बाइक मानी जाती है जिससे Apache को ड्यूक सबसे ज्यादा टक्कर देगी.

Advertisement
Advertisement