scorecardresearch
 

बिना मोबाइल ऐप के जरिए अब कर सकते हैं Uber की बुकिंग

इस सेवा के जरिए इन शहरों के ऐसे यात्री भी कम कीमत वाली सेवा 'Uber GO' का उपयोग कर सकेंगे, जिन्होंने अपने मोबाइल में उबर ऐप डाउनलोड नहीं किया है.

Advertisement
X
Uber Dial
Uber Dial

Advertisement

अब बिना मोबाइल ऐप भी बुक कर सकेंगे उबर. ऑनलाइन कैब सर्विस उबर ने मंगलवार को बिना ऐप के उबर की सवारी सर्विस शुरू की है. इसके तहत फिलहाल उन शहरों में सुविधा मिलेगी जहां पहले से उबर मौजूद है.

इस सेवा के जरिए इन शहरों के ऐसे यात्री भी कम कीमत वाली सेवा 'Uber GO' का उपयोग कर सकेंगे, जिन्होंने अपने मोबाइल में उबर ऐप डाउनलोड नहीं किया है.

एक बयान में उबर इंडिया के अपूर्व दलाल ने कहा, 'डायल एन उबर उपभोक्ताओं को कैब बुक करने का सुविधाजनक विकल्प पेश करता है और यह सभी ग्राहकों तक कैब सेवा पहुंचाने हमारी कैब यात्रा को विश्वसनीय बनाने की दिशा में हमारी दृढ़ता को प्रकट करता है'

सेवा का लाभ लेने के लिए मोबाइल फोन के ब्राउजर प र dial.uber.com पर जाना होगा. वहां लॉग इन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जहां आपको अनुमानित राशि बताई जाएगी और यहीं से आप कैब बुक कर सकेंगे.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि इस सर्विस के जरिए स्लो इंटरनेट कनेक्शन वाले मोबाइल से भी कैब बुकिंग कराई जा सकेगी.

Advertisement
Advertisement