scorecardresearch
 

Uber ने दुनिया भर में पूरे किए 5 अरब राइड्स

ऐप आधारित कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी उबर ने घोषणा की है कि उसने अब तक पांच अरब से अधिक यात्राएं पूरी कर ली हैं.  

Advertisement
X
Uber ने पूरे किए 5 अरब राइड्स
Uber ने पूरे किए 5 अरब राइड्स

Advertisement

ऐप आधारित कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी उबर ने घोषणा की है कि उसने अब तक पांच अरब से अधिक यात्राएं पूरी कर ली हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा, '20 मई को सुबह सात बजकर 29 मिनट और छह सेकंड पर एक साथ 156 यात्राएं शुरू की गईं, जिसके साथ ही हमने पांच अरब का आंकड़ा पूरा कर लिया.'

ये यात्राएं भारत के मुंबई, रूस के मास्को और कोलंबिया के मेडलिन शहरों सहित 24 देशों में हुईं.

उबर का मुख्यालाय सैन फ्रांसिस्को में है. 2009 में एक स्टार्टअप से शुरू हुई ये कंपनी इस समय छह महाद्वीपों, 76 देशों और 450 से अधिक शहरों में सेवा देती है.

इसके अलावा उबर ने अपने फूड डिलीवरी सर्विस UberEATS को मुंबई के बाद अब दिल्ली-NCR में भी लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसकी सेवा गुड़गांव में दी जा रही है लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार दिल्ली में भी कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement