scorecardresearch
 

Ola से मुकाबले में Uber ने इन शहरों में पेश किया UberPASS

कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी उबर ने सोमवार को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पायलट कार्यक्रम के तौर पर 'उबरपास' सेवा शुरू करने की घोषणा की.

Advertisement
X
Uber
Uber

Advertisement

कैब सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी उबर ने सोमवार को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पायलट कार्यक्रम के तौर पर 'उबरपास' सेवा शुरू करने की घोषणा की, जो यात्रियों को एक सुसंगत और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करती है.

उबर इंडिया के महाप्रबंधक शैलेष सावलानी ने एक बयान में कहा, 'उबरपास' को रोजाना सफर करने वालों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो बाधारहित और सुसंगत यात्रा अनुभव प्रदान करता है. अगर हमारे यात्रियों को यह सुविधा पसंद आती है तो इसे हम दूसरे शहरों में भी शुरू करेंगे.'

'उबरपास' के साथ यात्री को कई विशिष्ट उत्पाद और अनुभव तक पहुंच होगी, जिसमें हाई रेटिंग वाले ड्राइवरों को भेजा जाना, किराए में छूट, कैंसल करने के शुल्क में छूट जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें हर शहर के लिए अलग-अलग ऑफर दिए जाएंगे.

Advertisement

हालांकि, उबरपास सब्सक्रीप्शन की कीमत के बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. ये भी बताया जा रहा है कि हर शहर में इसकी कीमत अलग हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उबरपास का ऑप्शन अभी तक दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को नजर नहीं आ रहा है. लेकिन जैसे ही रोलआउट पूरी तरह हो जाएगा ये ऑप्शन नजर आने लगेगा.

माना जा सकता है कि, उबर ने ये कदम भारत में अपने चिरप्रतिद्वंदी ओला से मुकाबले के बीच पेश किया है. क्योंकि इससे पहले ओला ने ओला शेयर का पास एक रुपये में बेचा था और इसमें कुछ विशेष तरह की छूट दी गई थी.

Advertisement
Advertisement