scorecardresearch
 

गुड़गांव में Uber ने शुरू की बाइक शेयरिंग सर्विस

उबर की बाइक शेयरिंग सर्विस गुड़गांव में शुरू हो गई है. कंपनी ने इसके लिए हरियाणा सरकार के साथ एग्रीमेंट किया है.

Advertisement
X
Uber बाइक शेयरिंग
Uber बाइक शेयरिंग

Advertisement

बंगलुरु के बाद कैब कंपनी Uber ने गुड़गांव में बाइक शेयरिंग सर्विस 'UberMoto' की शुरुआत की है. हालांकि बंगलुरु में ट्रांसपोर्ट परमिट न लेने की वजह से कंपनी वहां मुश्किल में है.

कंपनी ने इसका बेसिक किराया 15 रुपये रखा है. इसके अलावा 3 रुपये प्रति किलोमीटर और 1 रुपये प्रति मिनट चार्ज किया जाएगा. इसका किराया 20 रुपये से शुरू होगा.

आपको बता दें कि गुड़गांव में पहले से बाइक शेयरिंग सर्विस Baxi है जो काफी पॉपुलर हो रही है. उबर को यहां इससे मुकाबला करना होगा. उबर ने एक बयान जारी कर बताया है कि इसके लिए हरियाणा सरकार के साथ एग्रीमेंट किया गया है और फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है.

ऐसे करें बुकिंग
बाइक शेयरिंग सर्विस बुक करने के लिए उबर एप में दिए गए UberMoto को सेलेक्ट करके पिकअप लोकेशन और पेमेंट मेथड डालना होगा. रिक्वेस्ट करने के बाद कैब की तरह ही इसमें भी ड्राइवर और बाइक की पूरी डिटेल मिलेगी.

Advertisement

स्टैंडर्ड सेफ्टी के लिए इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम, 2 वे फीडबैक और फैमिली या दोस्तों के साथ ट्रिप डिटेल शेयर करने जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement