scorecardresearch
 

यहां देखें Hyundai Venue का फर्स्ट लुक, 21 मई को भारत में लॉन्चिंग

Hyundai Venue Sketches Released हुंडई मोटर्स ने अपनी अपकमिंग SUV Venue का आधिकारिक स्केच जारी किया है. इसमें इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर का ओवरऑल लुक देखा जा सकता है.

Advertisement
X
Hyundai Venue Sketch
Hyundai Venue Sketch

Advertisement

Hyundai मोटर इंडिया अपनी अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट SUV Venue के आधिकारिक स्केच को जारी कर दिया है. इस SUV को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा, वहीं भारत में इसकी लॉन्चिंग 21 मई, 2019 को होगी. Hyundai Venue भारत की पहली कनेक्टेड SUV होगी और इसे Hyundai Creta के नीचे जगह दी जाएगी. जहां इसका मुकाबला मारुति सुजुकी Vitara Brezza, फोर्ड EcoSport, टाटा Nexon और महिंद्रा XUV300 से रहेगा.

जारी किए गए स्केच से कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर का एक ओवरऑल आइडिया लिया जा सकता है. इसका फ्रंट लुक Hyundai Kona की तरह है. यहां बड़ा ग्रिल और स्लिम LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं. साथ ही फेंडर्स और व्हील आर्क को भी थोड़ा बढ़ाया गया है. फॉग लैम्प हाउजिंग के साथ फ्रंट बंपर काफी मस्कुलर नजर आ रहा है.

Advertisement

venue-skecth-2_040919021441.jpg

रियर सेक्शन के स्केच की बात करें तो स्क्वायर शेप वाले हेडलैम्प्स के साथ थिक- C-पिलर डिजाइन को देखा जा सकता है. यहां मौजूद रूफ रेल्स Venue के ओवरऑल लुक को SUV का फील दे रहे हैं. इंटीरियर की बात करें तो यहां डुअल-टोन इंटीरियर देखने को मिलेगा. साथ ही यहां क्लाइमेट कंट्रोल और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर्स लॉन्च के साथ ही ऑटोमैटिक वेरिएंट देखने को मिलेगा.

कंपनी की ये सबकॉम्पैक्ट SUV भारत की पहली कनेक्टेड कार होगी. इसमें कंपनी की अपनी 'ब्लूलिंक' कनेक्टेड टेक्नोलॉजी दी जाएगी और इसमें कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे, जिसमें से 10 केवल भारत के लिए होंगे. कुछ फीचर्स जो ब्लूलिंक के तहत दिए जाएंगे उसमें जियो फेंसिंग, स्पीड अलर्ट, SOS, पैनिक नोटिफिकेशन्स, डेस्टिनेशन शेयरिंग और रोड-साइड असिस्टेंस शामिल होंगे.

venue-skecth-3_040919021501.jpg

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी की भारत में काफी टेस्टिंग की है. कंपनी ने भारतीय कंडीशन को ध्यान में रखकर टेस्टिंग की है. इसमें वॉयस गाइडेंस और रिकॉग्निशन का भी सपोर्ट दिया गया है. इस फीचर को खासतौर पर इंडियन इंग्लिश एक्सेंट के लिए तैयार किया गया है. इसमें रिमोट कंट्रोल ऑपरेटेड फंक्शन्स जैसे- क्लाइमेट कंट्रोल, हॉर्न, हेडलैम्प्स ऑन, व्हीकल स्टेटस, इंजन स्टार्ट/स्टॉप भी दिए गए हैं. इस टेक्नोलॉजी की खास बात ये है कि BlueLink आपके स्मार्टफोन इंटरफेस को रिमोट कंट्रोल के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है.  

Advertisement
Advertisement