scorecardresearch
 

टोयोटा ने लॉन्च किया इनोवा, फॉर्च्यूनर का नया मॉडल

जापानी कंपनी टोयोटा ने अपनी सफल एमपीवी इनोवा के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया. इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 10.51 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये तक होगी.

Advertisement
X
एमपीवी इनोवा
एमपीवी इनोवा

जापानी कंपनी टोयोटा ने अपनी सफल एमपीवी इनोवा के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया. इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 10.51 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये तक होगी.

Advertisement

कंपनी ने इसके साथ ही अपनी प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर का नया मॉडल पेश किया. यह है फॉर्च्यूनर 4x4 ऑटोमेटिक. इसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 24.17 लाख से शुरू होती है.

इनोवा ने भारत में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसीडेंट एन राजा ने कहा कि इनोवा और फॉर्च्यूनर भारत में बेहद सफल रहे हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपनी सभी गाड़ियों में एसआरएस एयरबैग उपलब्ध कराए हैं.

नई इनोवा में वुड फिनिशिंग स्टियरिंग व्हील, ओक इंटीरियर्स और लेदर सीटें हैं. इसमें अब डुअल टोन वाले ऐलॉय व्हील हैं. इसके इंडिन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फॉर्च्यूनर में अब टचस्क्रीन डिसप्ले भी है. इसका इंटीरियर बिल्कुल काला है. दिसंबर महीने में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में 8 प्रतिशत का इजाफा हुआ.

Advertisement
Advertisement