scorecardresearch
 

एलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ वेस्पा ने लॉन्च किया 2 नए स्कूटर

वेस्पा इंडिया ने भारतीय बाजार में दो नए स्कूटर SXL और VXL लॉन्च किए हैं. स्कूटर के दोनो वैरिएंट 150cc और 125cc में उपलब्ध होंगे.

Advertisement
X
Vespa Scooter
Vespa Scooter

वेस्पा इंडिया ने भारतीय बाजार में दो नए स्कुटर SXL और VXL लॉन्च किए हैं. स्कूटर के दोनो वैरिएंट 150cc और 125cc में उपलब्ध होंगे.

Advertisement

वेस्पा SXL और VXL में 2 वॉल्व, सिंगल सिलिंडर के साथ 150cc का इंजन लगा होगा. वेस्पा के दोनो नए स्कूटर के डिजाइन पर खास रूप से ध्यान दिया गया है. इन स्कूटर में 11 इंच के फ्रंट एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल के साथ ट्यूबलेस टायर और डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

वेस्पा के ग्लोबल ब्रांड एमबेस्डर और मशहूर फुटबॉलर डेल पियेरो ने इन दोनो स्कूटर को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया.
वेस्पा SXL 5 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा जिसमें ऑरेंज,मैट ब्लैक,व्हाइट,मैट रेड औप ब्लू. जबकि वेस्पा VXL 6 कलर के साथ बाजार में उपल्बध होगा जिसमें यलो,व्हाइट,रेड,मैट ब्लैक,ग्रीन औप मेज ग्रे.

कीमत (पूणे एक्स शोरूम)

  • वेस्पा SXL 150cc : 88,696 रुपये
  • वेस्पा SXL 125cc: . 81,967 रुपये
  • वेस्पा VXL 150cc: 84,641 रुपये
  • वेस्पा VXL 125cc: 77,308 रुपये


Advertisement
Advertisement