scorecardresearch
 

Vespa के 70 साल पर कंपनी ने पेश किया स्पेशल एडिशन स्कूटर

70 साल पूरे होने के मौके पर वेस्पा कंपनी ने कुछ स्पेशल एडिशन स्कूटर्स लॉन्च किए हैं...

Advertisement
X
Vespa Special Edition
Vespa Special Edition

Advertisement

क्लासिक डिजाइन वाला वेस्पा स्कूटर 70 साल का हो गया है. 70 साल पहले यानी 23 अप्रैल 1946 को Piaggio ने इसे रजिस्टर कराया था. तब से ले‍कर अब तक इसके लगभग 18 लाख से ज्यादा स्कूटर्स बेचे गए हैं.

अब इटैलियन ऑटो मेकर Piaggio ने मशहूर Vespa स्कूटर के 70वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए कुछ एडवांस्ड स्कूटर पेश करने का ऐलान किया है. इनमें Nippy Vespa Primvera, स्पोर्टी GTS और Timeless PX जैसे स्कूटर्स शामिल हैं.

इस मौके पर Vespa PX, Vespa GTS, और Vespa Prim का स्पेशल एडिशन पेश किया गया है. इसमें ग्लोवबॉक्स के साथ लेदर पैसेंजर सीट्स दी गई हैं. इन खास लिमिटेड एडिशन मॉडल की बिक्री मई से शुरू होगी.

कंपनी ने इस खास स्कूटर के लिए ब्राउन लेदर बैग भी डिजाइन किया है जो सीट के साथ मैच करता है. इसे सीट के पीछे क्रोम प्लेटे रैक में लगाया जा सकता है. इन स्कूटर्स को दो कलर ऑप्शन Azzuro 70 ब्लू और ग्रे में खरीदा जा सकता है. इनकी कीमत €4,099 (लगभग 3 लाख रुपये) से €5,799 (लगभग 4 लाख 35 हजार रुपये) होगी.

Advertisement
Advertisement