scorecardresearch
 

कैब में बदलें अपनी 3G सिम को 4G में, साथ में मिलेगा ‘फ्री डेटा’

दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में मेरू, इज़ी और मेगा कैब्स के साथ करार किया है जिसके तहत इन कैबों में सवारी करने वाले यात्री अपने वोडाफोन 3G सिम को 4G में बदल सकते हैं.

Advertisement
X
अब कैब में मिलेगा ‘फ्री डेटा’ के साथ 4G सिम
अब कैब में मिलेगा ‘फ्री डेटा’ के साथ 4G सिम

Advertisement

दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन ने दिल्ली-एनसीआर में मेरू, इज़ी और मेगा कैब्स के साथ करार किया है जिसके तहत इन कैबों में सवारी करने वाले यात्री अपने वोडाफोन 3G सिम को 4G में बदल सकते हैं.

कंपनी ने इसके लिए तकरीबन 500 कैबों में 4G सिम डिस्पेंसर लगाए हैं. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह डिस्पेंसर दोनों तरह - प्रीपेड और पोस्टपेड सिम बदलने में सक्षम हैं.

यात्री अपनी सिम को मुफ्त में बदल सकते हैं और वोडाफोन प्रीपेड उपभोक्ताओं को 10 दिन के लिए मुफ्त 4G डेटा भी उपलब्ध कराएगी, साथ ही पोस्टपेड कस्टमर्स को अगले बिल आने तक 4GB डेटा देगी.

वोडाफोन ने कैब में कस्टमर्स की मदद के लिए कंपनी की तरफ से एक एक्जिक्यूटिव रहेगा जो डेमो देगा. चुनिंदा रास्तों पर यह सुविधा मिलेगी और कोई भी कस्टमर्स इसके लिए कैब के ड्राइवर से सिम के बारे में पूछ ताछ कर सकता है.

Advertisement

कंपनी के दिल्ली एनसीआर के कारोबार प्रमुख आलोक वर्मा ने कहा कि कस्टमर्स की सुविधा के लिए यह सर्विस एक महीने तक चलेगी. कंपनी ने कहा है कि दिल्ली में 4G सर्विस के लॉन्च से लगातार लोग 2G और 3G से 4G डेटा स्विच कर रहे हैं. इस नए करार के तहत अब लोग आसानी से स्विच कर सकेंगे. कंपनी कई जगहों पर सिम की होम डिलिवरी भी करती है.

Advertisement
Advertisement