जर्मनी की ऑटो दिग्गज Volkswagen ने भारत में सब कॉम्पैक्ट सेडान Ameo लॉन्च की है. मुंबई एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 5.14 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक यह मेड इन इंडिया और मेड फॉर इंडिया कार है. फिलहाल इसका पेट्रोल वैरिएंट ही उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि भारत में Volkswagen की यह पहली 4 मीटर सेडान है. इसके तीन ट्रिम ऑप्शन्स हैं - ट्रेंडलाइन, कॉम्फर्टलाइन और हाइलाइन. इनकी कीमत 5.14 लाख रुपये से 6.91 लाख रुपये हैं.
इसमें 1.2 लीटर MPI (तीन सिलिंडर) पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है. इसकी बिक्री जुलाई से शुरू होगी.
फीचर्स
फीचर्स और स्टाइलिंग के मामले में यह काफी बेहतर है. इसके एक्सटीरियर में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, न्यू फ्रंट बंपर, फॉग लैंप्स और नया एलॉय व्हील लगाया गया है. इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसर वाइपर्स, एंटी पिंच पावर विंडो, फ्रंट आर्म रेस्ट और स्टैटिक कॉर्नरिंग लाइट्स दिए गए हैं.