scorecardresearch
 

फॉक्सवैगन ने लॉन्च की शानदार सेडान Vento Konekt, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने सेडान कार वेंटो का सीमित संस्करण वेंटो कनेक्ट आज भारत में पेश किया. इस कार की मुंबई शोरूम में कीमत 7.84 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन ने सेडान कार वेंटो का सीमित संस्करण वेंटो कनेक्ट आज भारत में पेश किया. इस कार की मुंबई शोरूम में कीमत 7.84 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement

वेंटो कनेक्ट को विभिन्न खूबियों के साथ पेश किया गया है जिसमें ब्लापंक्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएम नैविगेशन आदि शामिल हैं.

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के निदेशक माइकल मेयर ने एक बयान में कहा, 'हमारे ग्राहक अपनी कार में हर समय कनेक्टिविटी और डिजिटल एंटरटेनमेंट की मांग करते हैं. वेंटो कनेक्ट इस जरूरत को पूरी करती है. पैकेज में जीपीएस नैविगेशन, ब्लू टूथ टेलीफोनी और सोशल नेटवर्क कनेक्टिविटी की पेशकश की गई है.'

वेंटो कनेक्ट का पेट्रोल संस्करण 7.84 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच, जबकि डीजल संस्करण 8.99 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement