यह साल SUV का होने जा रहा है और एक से बढ़कर एक गाड़ियां बाज़ार में उतारी जाएंगी. लेकिन एक ऐसी गाड़ी भी आ रही है जो कई स्तरों पर आपको चौंका सकती है. जी हां, यह है जर्मन कार कंपनी फॉक्सवैगन की नया पोलो SUV. कंपनी का दावा है कि ऐसा एसयूवी अब तक बाजार में नहीं आया है. टाटा की नई SUV X104 भी खूब चर्चा में
इसे चीन, दक्षिण अमेरिका और यूरोप में बेचा जाएगा. यह गाड़ी कई निर्माताओं को टक्कर देने के लिए उतारी जा रही है और इसे इसी साल पेश कर दिया जाएगा. यह एसयूवी देखने में बेहद सुंदर होगा और इसका ग्रिल और पीछे का हिस्सा एकदम अनोखा होगा.
इसकी लाइटिंग संभवतः एलईडी की होगी और इसके टायर चौड़े होंगे. यह एसयूवी प्रीमियम सेगमेंट का होगा और इसकी कीमत होन्डा एचआर-वी तथा निसान के जूक से ज्यादा होगी. इसके इंजिन वगैरह के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है.