scorecardresearch
 

ये है Volkswagen की ड्राइवरलेस टैक्सी

Geneva मोटर शो 2017 में Volkswagen ग्रुप ने एक सेल्फ ड्राइविंग कार Sedric को पेश किया.

Advertisement
X
Sedric, फोटो क्रेडिट: Volkswagen
Sedric, फोटो क्रेडिट: Volkswagen

Advertisement

कारों की दुनिया भविष्य ड्राइवरलेस कार ही हैं. दुनियाभर की कंपनियां इसी कोशिश में हैं कि जल्द ही ऑन रोड ड्राइवरलेस कार को लॉन्च किया जाए. इसके लिए काफी रिसर्च भी जारी है. इसी कड़ी में Geneva मोटर शो 2017 में आज Volkswagen ग्रुप ने एक सेल्फ ड्राइविंग कार Sedric को पेश किया.

भारत में लॉन्च हुई TATA Tiago AMT, कीमत 5.39 लाख रुपये

Sedric को Volkswagen ग्रुप फ्यूचर सेंटर पर Volkswagen ग्रुप रिसर्च के साथ मिलकर डेवेलप किया गया है. सेड्रिक के जरिए कंपनी ने भविष्य में काम आने वाले इंटिग्रेटेड मोबाइल सिस्टम की झलक पेश करने की कोशिश की है.

Sedric वास्तव में कोई कार नहीं है बल्कि बिना ड्राइवर के खुद से चलने वाली पॉड है. अभी ये महज एक कॉन्सेप्ट है इसे कंपनी कब हकीकत बनाएगी इस बारे में कोई भी जानकारी अभी मौजूद नहीं है.

Advertisement

आ गई उड़ने वाली टैक्सी

Sedric एक पूरी तरह से इलेक्ट्रीक पॉड है जिसमें चलने और पैसेंजर कलेक्ट करने के लिए केवल एक टच बटन की जरुरत है. Sedric को चलने के लिए किसी इंसानी इनपुट की जरुरत नहीं है, ये खुद से ही सारे ड्राइवर वाले टास्क करने में सक्षम है. आपको बता दें न ही इसमें पैडल है न कॉकपिट और न ही स्टेरिंग व्हील्स.

Advertisement
Advertisement