अगले हफ्ते होने वाले ऑटो एक्सपो में जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन की एक एसयूवी धूम मचा देगी. इस पर सभी की निगाहें हैं और यह है टाइगन. यह गाड़ी रेनो की डस्टर और फोर्ड की ईकोस्पोर्ट को जबरदस्त टक्कर देगी.
भारत में एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए फॉक्सवैगन ने यह एसयूवी उतारने का फैसला किया है. यह आकार में छोटी लेकिन आरामदेह है. इसकी लंबाई 3,859 मिलीमीटर है जबकि चौड़ाई 1,728 मिलीमीटर है. इसका डैशबोर्ड बेहद सुंदर है और इंटीरियर भी आकर्षक है.
इसका व्हील बेस बड़ा है जिसका मतलब यह है कि इसका ग्राउंड क्लियरेंस बढ़िया है. इसकी टेल लाइट संभवतः एलईडी की होगी जो दूर से चमकती है. इसका पेट्रोल इंजन 1 लीटर का है जबकि डीजल इंजन 1.4 लीटर का होगा जो तीन सिलिंडरों वाला होगा. इसका मतलब यह होगा कि इसकी माइलेज भी ज्यादा होगी. समझा जाता है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 22 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है.
इसके इंजन की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 9.2 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है. चार मीटर से कम लंबाई होने के कारण इस एसयूवी को टैक्स का फायदा होगा. इसकी कीमत 9 लाख रुपये से 14 लाख रुपये तक होगी और यह कई वैरियंट में पेश होगी.