लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी फाक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए अगले दो साल में बीटल एवं लोकप्रिय एसयूवी तिगुआन सहित पांच नए मॉडल पेश करेगी.
कंपनी ने नए वाहन पेश करने का कार्यक्रम, मध्यम आकार की सेडान कार वेंटो के नए संस्करण पेश करने के साथ शुरू किया है. वेंटों के नए संस्करण की दिल्ली शोरूम में कीमत 7.85 लाख रपये से 11.87 लाख रपये के बीच है. फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स के निदेशक माइकल मेयर ने बताया, ‘भारत फाक्सवैगन के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. अगले 24 महीने में हमारी योजना पांच प्रोडक्ट पेश करने की है.’ उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना इन पेशकशों के जरिए नए वर्ग में उतरने की है.
मेयर ने कहा, ‘हम अगले साल 4 मीटर से कम की एक कांपैक्ट सेडान पेश करेंगे. हमारी योजना बीटल को भी भारत लाने की है. इसके अलावा, कंपनी ने पसात सेडान की आठवीं पीढ़ी एवं नया एसयूवी तिगुआन भी पेश करने की योजना बनाई है.
-इनपुट भाषा