scorecardresearch
 

सेफ्टी में अव्वल साबित हुईं ये फैमिली सेडान कारें! NCAP क्रैश टेस्ट में मिली जबरदस्त रेटिंग

Volkswagen Virtus और Skoda Slavia दोनों ही पैसेंजर सेफ्टी के मामले में शानदार हैं. इन दोनों कारों को ही ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इन दोनों कारों की कीमत क्रमश: 11.48 लाख रुपये और 11.39 लाख रुपये से शुरू होती है.

Advertisement
X
Volkswagen Virtus Safety
Volkswagen Virtus Safety

आज ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में चार ऐसी कारों की सेफ्टी का जायजा लिया गया जो कि इंडियन मार्केट में बेची जाती हैं. मारुति सुजुकी की दो कारें ऑल्टो के10 और वैगनआर को इस परीक्षण के दौरान क्रमश: दो और एक स्टार मिले हैं. वहीं जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen की मशहूर सेडान Virtus और Skoda की Slavia  सेफ्टी के मामले में अव्वल साबित हुई हैं और इन दोनों कारों को क्रैश टेस्ट के बाद 5-स्टार रेटिंग मिली है. इन सेडान कारों में व्यस्क और बच्चों दोनों को बेहतर सुरक्षा मिलती है. 

Advertisement

क्या कहती है टेस्ट रिपोर्ट: 

बता दें कि, स्लाविया और वर्टस दोनों ही पहली मिड-साइज सेडान कारें हैं जिन्हें ग्लोबल NCAP के नए प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार रेटिंग मिली है. इन कारों का जो वेरिएंट टेस्ट किया गया है उसमें डुअल एयरबैग, सीट-बेल्ट प्रीटेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ़्टी इक्यूपमेंट बतौर स्टैंडर्ड दिए गए थें. इसके अलावा इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) और पैडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन तकनीक को भी शामिल किया गया था. 

Volkswagen Virtus Crash Test
Volkswagen Virtus Crash Test

क्रैश टेस्ट में इन दोनों कारों ने व्यस्कों की सेफ्टी की जांच के लिए किए जाने वाले एडल्ट ऑक्युपैंट प्रोटेक्शन टेस्ट में कुल 34 अंकों में से 29.71 प्वाइंट्स स्कोर किया है. इस परीक्षण में पाया गया कि क्रैश के दौरान ये दोनों कारें चालक और सहचालक दोनों के सिर और गर्दन को बेहतर सुरक्षा प्रदान करती हैं. वहीं चेस्ट को पर्याप्त (Adequate) सेफ्टी मिलती है. 

Advertisement

वहीं नए टेस्टिंग प्रोटोकॉल के तहत, डिफॉर्मेबल बैरियर के साथ साइड इम्पैक्ट टेस्ट में, स्लाविया और वर्टस ने कुल 17 अंकों में से 14.2 प्वाइंट स्कोर किया है. साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में इन कारों ने ठीक-ठाक (OK) सेफ्टी दिखाई है. हालांकि, चेस्ट एरिया को मामूली सेफ्टी मिलती है. NCAP की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्लाविया और वर्टस के बॉडीशेल और फुटवेल एरिया स्टैबल थे और आगे के भार को झेलने में सक्षम थें.

Volkswagen Virtus and Skoda Slavia
Volkswagen Virtus and Skoda Slavia

बच्चों की सेफ्टी को लेकर क्या कहती है रिपोर्ट: 

इन दोनों कारों ने बच्चों की सेफ्टी के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. स्लाविया और वर्टस ने चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में भी बहुत अच्छा स्कोर किया है, क्योंकि उन्हें कुल 49 में से 42 अंक मिले और उन्हें 5-स्टार रेटिंग दी गई है. इसमें सीआरएस (चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम) इंस्टालेशन के लिए हासिल किए गए 12 में से 12 अंक शामिल हैं. वहीं इन दोनों कारों ने डायनामिक स्कोर में कुल 24 में से 24 अंक भी प्राप्त किए हैं. चाइल्ड सेफ्टी की जांच के लिए इन दोनों कारों में 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी का इस्तेमाल किया गया था. 

कैसी है Volkswagen Virtus: 

Advertisement

Volkswagen Virtus इंडियन मार्केट में कुल दो ट्रिम में आती है और इसकी कीमत 11.48 लाख रुपये से लेकर 18.57 लाख रुपये के बीच है. ये कार दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. ये इंजन क्रमश: 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियर बॉक्स के साथ आते हैं. सामान्य तौर पर ये सेडान 18 से 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. 

Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus

इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा सिंगल-पैन सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स इसे और भी ख़ास बनाते हैं. सेफ़्टी के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं. 

Skoda Slavia पर एक नज़र: 

Skoda Slavia कुल तीन वेरिएंट्स में आती है, जिसमें एक्टिव, एम्बीशन और स्टाइल शामिल हैं. इसकी कीमत 11.39 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये के बीच है. ये कार कुल पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें क्रिस्टल ब्लू, टॉरनेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलिएंट सिल्वर और कैंडी व्हाइट शामिल हैं. इस कार में 521 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के सभी सामान रख सकते हैं. 

Advertisement
Skoda Slavia
Skoda Slavia

ये कार भी दो टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमें 1.0 लीटर और 1.5 लीटर इंजन शामिल हैं. ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टॉर्क कन्वर्टर के साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) गियरबॉक्स के साथ आती हैं. ये कार भी 18 से 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती हैं. इसके 1.5 लीटर वेरिएंट की ख़ास बात ये है कि इसमें सिलिंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे चालक इंजन को दो सिलिंडर या चार सिलिंडर के बीच स्विच कर सकता है. 

स्कोडा के इस सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आठ इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पैन सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दिए गए हैं. सेफ़्टी के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement
Advertisement