जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी नई और सस्ती कार का डिजाइन तैयार कर लिया है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर हांस दमांत ने इस बात की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा है कि इस कार का कंसेप्ट और डिजाइन तैयार हो चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि इस कार के सभी पुर्जे चीन में बनेंगे. शायद कंपनी कार की लागत कम रखने के लिए चीन से पुर्जे बनवा रही है.
इस नए ब्रांड के लिए फॉक्सवैगन के टॉप मैनेजमेंट ने अनुमति दे दी है. समझा जाता है कि यह कार 2016 में बाजार में आएगी. कंपनी इस कार को खास तौर से चीन में ही बनवाएगी. संभवतः इसकी बिक्री शुरू में चीन में ही होगी. वहां सफलता के बाद ही इसे भारत, अमेरिका, पूर्व यूरोप, पूर्व सोवियत संघ के देशों और अफ्रीका में बेचा जाएगा.
इस प्रोजेक्ट की समस्या यह थी कि कंपनी का स्टैंडर्ड इतना हाई है कि वहां बजट कार का निर्माण मुश्किल है. इसकी लागत कम करने की समस्या थी.
इस कार के माध्यम से कंपनी चीन जैसे बड़े बाजारों में घुसपैठ करना चाहती है. उसका इरादा 2018 तक दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनने का है.