स्वीडन की लग्जरी कार कंपनी वॉल्वो की भारतीय अनुषंगी वॉल्वो ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी सेडान कार एस 80 का एक उन्नत संस्करण पेश किया. इसकी दिल्ली शोरूम में शुरुआती कीमत 41.35 लाख रुपये है.
कंपनी ने कहा कि देश में यह कार दो डीजल संस्करण में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 41.35 लाख रुपये और 44.80 लाख रुपये होगी.
कंपनी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर अपना पहला विशेष लाउंज भी आज खोला.