scorecardresearch
 

बाहर जाना है तो सस्ते में बुक करें ओला

बच्चों की भी छुट्टियां आ रही हैं. ऐसे में कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो ओला बुक कर लें. ओला ने अपना किराया घटा दिया है. जानें ओला ने कितना घटाया किराया...

Advertisement
X
Ola Cab
Ola Cab

Advertisement

कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने आउटस्टेशन ट्रैवल के लिए नये टेरिफ जारी किए हैं. इसके तहत आप शहर से बाहर की यात्रा 50 फीसदी कम दरों पर कर सकते हैं.

यह रेट दिल्ली-एनसीआर से सटे 10 शहरों में लागू होंगे, जिसमें आगरा, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, मथुरा, हरिद्वार, कुरुक्षेत्र, मेरठ, सोनीपत और भिवाड़ी शामिल हैं.

Ola कैब का नया ऑफर, 19 रुपये में करें BMW और जगुआर की सवारी

हालांकि कंपनी ने कैब बुकिंग प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया है. जिस तरह शहर के भीतर यात्री माइक्रो ओला और मिनी ओला कैब की बुकिंग करते हैं, आउटस्टेशन यात्रा के लिए बुकिंग की प्रक्रिया भी ठीक वैसी ही है.

आउटस्टेशन सेक्शन में जाने के बाद यात्री जैसे ही डेस्ट‍िनेशन, तिथि और यात्रा का समय डालेंगे, उनके सामने टैक्सी श्रेणी के अनुसार किराए का पैकेज आ जाएगा. बाहरी यात्रा के किराया 11 रुपये प्रति किलोमीटर से शुरू है.

Advertisement

ऑड-इवन: मनमाना किराया वसूलने वाली 18 ओला, उबर कैब जब्त

अब तक एप यूजर्स को बाहर यात्रा करने के लिए दोहरा किराया देना पड़ता था, जिसमें गणतव्य पर पहुंचने और लौटने, दोनों का किराया शामिल होता था. इसकी वजह से यात्री को बाहरी यात्रा महंगी पड़ती थी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि अगर कोई कैब आउटस्टेशन यात्रा के लिए दी जाती है, तो उसे पहले अपनी 22 मानकों पर खरा उतरना होगा.

टैक्सी कंपनी Ola की वेबसाइट हैक, उपभोक्ताओं की डिटेल्स सुरक्षित

नॉर्थ ओला के बिजनेस हेड दीप सिंह ने बताया कि ओला आउटस्टेशन सर्विस के साथ हमारा लक्ष्य आउटस्टेशन यात्रा को डेली कम्यूट की तरह ही आरामदायक और विश्वसनीय बनाना है. आउटस्टेशन यात्रा काफी किफायती हो गया है. ऐसे में वन-वे फेयर पॉलिसी ने इसे और अधिक प्रभावी बना दिया है. यात्री ना केवल ओला आउटस्टेशन एडवांस में बुक कर सकते हैं, बल्क‍ि वो लास्ट मिनट में भी इसे बुक कर सकते हैं.

बता दें कि ओला कैब की सर्विस 50 से ज्यादा दिल्ली-एनसीआर के शहरों में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement