किसी गाड़ी के नंबर प्लेट के लिए आप कितना खर्च करने की उम्मीद करते हैं? शायद कुछ हजार या लाख? लेकिन सोचिए क्या किसी नंबर प्लेट की कीमत करोड़ों में हो सकती है. या अगर पता चले कि किसी नंबर प्लेट की कीमत 132 करोड़ रुपये है तो क्या आप भरोसा करेंगे. लेकिन ये सच है UK में 'F1' लेटर वाली नंबर प्लेट 132 करोड़ में सेल के लिए मौजूद है.
लेकिन क्या आप जानते हैं इस नंबर प्लेट में क्या स्पेशल है? इस प्लेट की खासियत ये है कि F1 शब्द का इस्तेमाल फॉर्मूला वन के लिए किया जाता है. इस ऐड को ब्रिटेन बेस्ड बिजनेसमैन अफजल काहन ने पोस्ट किया है. अफजल Kahn Design के मालिक हैं. ये नंबर प्लेट फिलहाल Bugatti Veyron पर लगा हुआ है. डेलीमेल के मुताबिक काहन ने खुद इस नंबर प्लेट को 2008 में करीब 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
पोस्ट किए गए विज्ञापन के मुताबिक नंबर प्लेट की कीमत 110 करोड़ रुपये ही है. हालांकि 20 प्रतिशत VAT और ट्रांसफर फीस जोड़ने के बाद इसकी कीमत 132 करोड़ रुपये होती है. UK में नागरिकों के पास नंबर प्लेट का पूरा स्वामित्व होता है. वो चाहें तो इसकी नीलामी कर सकते हैं या बेच सकते हैं.
अब तक का सबसे महंगी नंबर प्लेट 'D5' है. इसे भारत के बलविंदर साहनी ने 67 करोड़ में खरीदा था. इसके अलावा दूसरी नंबर प्लेट '1' थी, जिसे 2008 में 66 करोड़ रुपये में बेचा गया था.