scorecardresearch
 

Hero ने लॉन्च किया Maestro Edge, नए स्कूटर Duet का भी किया ऐलान

भारत की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं. इनमें से एक Hero Maestro सीरीज का अगला स्कूटर Maestro Edge और दूसरा Hero Duet है.

Advertisement
X
Maestro Edge और Duet
Maestro Edge और Duet

भारत की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने दो नए स्कूटर लॉन्च किए हैं. इनमें एक Hero Maestro सीरीज का अगला स्कूटर Maestro Edge और दूसरा Hero Duet है. दोनों स्कूटर 110cc के मॉडल में उपलब्ध होंगे. इस स्कूटर का इंजन एयर कूल्ड होगा.

कीमत

Maestro Edge दो मॉडल LX और VX में उपलब्ध होगा जिसकी बिक्री 13 अक्टूबर से शुरू होगी. LX मॉडल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 49,500 रुपये है, जबकि VX मॉडल 50,700 रुपये में मिलेगा.

नया स्कूटर Duet

कंपनी ने मेस्ट्रो ऐज के लॉन्च के दौरान अपने नए स्कूटर Duet के लॉन्च करने का भी ऐलान किया. यह स्कूटर अगले कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमतों के बारे में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

फीचर्स

दोनों स्कूटर में 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर का इंजन लगा है. कंपनी का दावा है कि मेस्ट्रो ऐज 65.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा जबकि Hero Duet स्कूटर 63.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा.

मेस्ट्रो ऐज में 12 इंच का 5 स्पोक वाला एलॉय व्हील लगा है. साथ ही इस स्कूटर में एक नए डिजिटल एनालॉग मीटर कंसोल के साथ कुछ और शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इस स्कूटर को प्रीमियम लुक देते हैं.

Hero Duet में भी डिजिटल एनालॉग मीटर, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, क्रोम फिनिश रियर पैनल के साथ ट्विन होल्ड ग्रैब भी दिया गया है. इस स्कूटर का इंजन Maestro Edge जैसा ही है.

Advertisement
Advertisement