scorecardresearch
 

क्या वापस आएगी दुनिया की सबसे लंबी कार?

अमेरिकन ड्रीम को दुनिया की सबसे लंबी कार माना जाता है, जिसे 90 के दशक में अमेरिकी कार डिजाइन जे ऑर्बग ने एक कार डिजाइन किया था. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा चुका है.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट- मोटरवन
फोटो क्रेडिट- मोटरवन

Advertisement

90 के दशक में अमेरिकी कार डिजाइन जे ऑर्बग ने एक कार डिजाइन किया था, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया जा चुका है. वजह है इसकी लंबाई. इसे दुनिया की सबसे लंबी कार माना जाता है. इसमें इतनी सुविधाएं मौजूद थीं जितनी एक लग्जरी होटल में होती हैं. कार का नाम है अमेरिकन ड्रीम.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार की कीमत 26 करोड़ रुपये है. इस कार की खासियत ये थी कि इसमें खेला जा सकता था, नहाया सकता था, इन सबसे कहीं ज्यादा इस कार पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग भी की जा सकती थी. इस लि‍मोजि‍न की लंबाई 100 मीटर थी, यानी कि इस कार के एक चक्कर लगा लेने से आपकी जॉगिंग पूरी हो जाएगी. ये कार 26 पहियों पर चलती थी.

लग्जरी इंतजामों की बात करें तो, इसमें ठंड के मौसम में गर्म पानी वाला हॉट बाथ टब लगाया गया था, जिसमें डुबकी लगाया जा सकता था. सिर्फ इतना ही गर्मी से निजात पाने का इंतजाम इसमें मौजूद था, क्योंकि इसमें स्वीमिंग पूल भी था. जिसका जिक्र हमने उपर किया था, यानी हेलीपैड का. वो भी इसी कार हिस्सा था. वो भी बिलकुल रियल वाला.

Advertisement

इस कार को अगर लग्जरी बोला जाता है तो इसकी वजह भी जान लीजिए, क्योंकि इसमें धूप सेंकने के लिए सन डेक, बार काउंटर, किचन, बाथरुम से लेकर सोने के आरामदायक बिस्तरों का भी इंतजाम था. अमेरिकन ड्रीम में एक लाइन से काफी सीटें भी लगी हुईं थीं, जिसमें बैठकर दर्जनों लोग सफर भी कर सकते थे. इस लंबे-चौड़े कार को चलाने के लिए इसमें पीछे की ओर भी स्टेयरिंग दी गई थी और दोनों ड्राइवर आपसी तालमेल से इस कार को चलाते थे. हालांकि इस कार को मोड़ना आसाना काम न था.

अहम बात ये है कि अब ये कार कहां और इसका क्या हुआ? तो हुआ कुछ यूं कि पहले एक कंपनी ने इस कार अपने प्रचार के लिए लीज पर लिया हुआ था. लीज का वक्त खत्म होते ही कार मालिक को लौटा दी गई. इसके बाद ये कार लंबे समय से न्यू जर्सी के एक गोदाम में पड़ी रही. रख-रखाव के अभाव में कार जर्जर हो गई और इसकी खिड़कियां और छत टूट गईं.

अब बताया जा रहा है कि इस कार को फिर से नई जिंदगी मिलने वाली है. एक नीलामी के दौरान इस कार को न्यूयॉर्क के ऑटोसि‍एम ऑटोमेटि‍व टीचिंग म्‍यूजियम ने खरीद लिया है. यहां स्टूडेंट्स को कार डिजाइनिंग की बारिकियां सिखाई जाती हैं. बच्चों को इस कार के माध्यम से पढ़ाया जाएगा. उम्मीद है कि कार जल्द ही लोगों के सामने फिर से एक नए लुक में नजर आएगी.

Advertisement
Advertisement