जापानी कंपनी यामाहा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी होंडा के जवाब में अपनी नई बाइक FZ-07 पेश कर दी है. यह बाइक ना केवल देखने में अनोखी है बल्कि ताकत में किसी से कम नहीं है.
इसका भरा-पूरा पेट्रोल टैंक और उसके आस पास का इलाका घुमावदार और आकर्षक है. इसकी सीट भी अलग तरह की है जो चलाने वाले को काफी आराम देती है. इसलिए यह लंबी राइड के लिए बेहतरीन है. FZ फैमिली की यह बाइक अभी अमेरिका में लॉन्च हुई है और वहां उसकी कीमत 6,990 डॉलर यानी लगभग सवा चार लाख रुपए है.
इसका 698 सीसी का लिक्विड कूल पैरालेल ट्विन इंजिन बेहद ताकतवर है. इसे हाई टेंसिल स्टील से बनाया गया है. इसमें छह गियर हैं. इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पूरी तरह से डिजिटल है और उसमें एलसीडी यूनिट हैं.
सबसे अलग बात यह है कि इसमें गियर की पोजीशन पता चलती रहती है. इसमें एक फ्यूल रिजर्व मीटर भी है. इसके अलावा इसमें घड़ी भी है. इसके अलावा इसमें कई तरह की वार्निंग लाइटें हैं जो उसे बहुत ही उपयोगी बनाती हैं.
तेल की खपत बताने के लिए भी इसमें मीटर है. इसमें 10 स्पोक वाले एलॉय व्हील हैं जो इसे मजबूती प्रदान करते हैं. इसके हेडलाइट को अन्य बाइकों की तुलना में थोड़ा नीचे रखा गया है. इससे यह अलग तरह का लुक देती है.
यह अभी तीन रंगों में उपलब्ध है. यह बाइक अगले साल तक भारत आएगी और यह डुकाटी मॉन्स्टर 795 और ट्राएंफ स्ट्रीट ट्रिपल को टक्कर देगी.