scorecardresearch
 

ऑटो एक्सपो: यामाहा ने उतारा 50 हजार का स्कूटर 'अल्फा'

ऑटो एक्सपो में बुधवार को यामाहा ने अपना 'अल्फा' स्कूटर लॉन्च किया. यह पांच रंगों में उपलब्ध होगा, ब्लैक, ग्रे, व्हाइट, रेड और मैजेंटा. कीमत होगी, 49,518 रुपये.

Advertisement
X

ऑटो एक्सपो में बुधवार को यामाहा ने अपना 'अल्फा' स्कूटर लॉन्च किया. यह पांच रंगों में उपलब्ध होगा, ब्लैक, ग्रे, व्हाइट, रेड और मैजेंटा. कीमत होगी, 49,518 रुपये.

Advertisement

यामाहा ने फैमिली कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया है. 4 स्ट्रोक 113 सीसी के इंजन से लैस अल्फा 62 का माइलेज देता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 21 लीटर की है. महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इसका प्लेटफॉर्म ऊंचा रखा गया है.

 

ऑटो एक्सपो 2014 की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement