ऑटो एक्सपो में बुधवार को यामाहा ने अपना 'अल्फा' स्कूटर लॉन्च किया. यह पांच रंगों में उपलब्ध होगा, ब्लैक, ग्रे, व्हाइट, रेड और मैजेंटा. कीमत होगी, 49,518 रुपये.
यामाहा ने फैमिली कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इसे बनाया है. 4 स्ट्रोक 113 सीसी के इंजन से लैस अल्फा 62 का माइलेज देता है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 21 लीटर की है. महिलाओं को ध्यान में रखते हुए इसका प्लेटफॉर्म ऊंचा रखा गया है.