सुपरबाइक और रेसिंग के शौकीन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. यामाहा ने मंगलवार को भारत में अपनी दो नई सुपरबाइक YZF- R1 और R1M लॉन्च कर दी है.
यामहा की YZF-R1 ब्लू-सफेद मेटैलिक रंग में उपलब्ध है. कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 29 लाख 43 हजार रुपये (एक्स-शो रूम दिल्ली) रखी है. वहीं R1M दो रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 22 लाख 34 हजार रुपये रखी है. दोनों ही बाइक ऑर्डर पर उपलब्ध होंगे.
YZF-R1 और R1M यामहा की 'हाई टेक आर्म्ड प्योर सपोर्ट' के कॉन्सेप्ट पर तैयार की गईं हैं. इन दोनों ही बाइक में 998सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन, 4 स्ट्रोक, इन लाइन फोर सिलिंडर, 4- वॉल्व इंजन के साथ 200बीएचपी का इंजन लगा है. साथ ही इन सुपरबाइक्स में टैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और ABS जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.