scorecardresearch
 

यामाहा ने उतारे FZ के दो नए मॉडल्स

यामाहा मोटर्स इंडिया ने अपनी सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक एफ जेड के 2 नए मॉडल बाजार में लॉन्च किए हैं. इनके नाम एफ जेड वर्जन 2.0 और एफ जेड-एस वर्जन 2.0 है.

Advertisement
X
यामाहा FZ
यामाहा FZ

यामाहा मोटर्स इंडिया ने अपनी सबसे मशहूर और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक एफ जेड के 2 नए मॉडल बाजार में लॉन्च किए हैं. इनके नाम एफ जेड वर्जन 2.0 और एफ जेड-एस वर्जन 2.0 है.

Advertisement

कंपनी के अनुसार भारत में हर महीने एफ ज़ेड सीरीज की 18,000 बाइक्स बिकती है. अब इन दो नई बाइक्स के बाद कंपनी एफ जेड सीरीज की बिक्री 24,000 प्रति महीने की उम्मीद कर रही है.

यामाहा के लिए उसकी एफ जेड सीरीज की बाइक्स खासा महत्व रखती हैं. कंपनी की कुल बिक्री का अकेले 40 फीसदी हिस्सा एफ जेड सीरीज का होता है.

कंपनी ने एफ जेड वर्जन 2.0 की कीमत 77,656 रुपये और एफ जेड-एस वर्जन 2.0 की कीमत 79,692 रुपये रखी है. अपनी इन दोनों बाइक्स के लॉन्च पर यामहा इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि हम एफ जेड सीरीज की बाइक्स का निर्माण 18 से 30 साल के नौजवानों को केंद्र में रखकर करते है.

Advertisement
Advertisement