Yamaha ने अपने YBR125 को रिप्लेस कर इस बाइक का अपडेटेड वर्जन YS125 को लॉन्च किया है. नई बाइक में स्पोर्टी लुक वाला डिजाइन और पहले से बेहतर इंजन दिया गया है जो कम तेल की खपत करेगा.
Jio इफेक्ट: Airtel दे रहा है 145 रुपये में 1 महीने के लिए 14GB 4G डेटा
YS125 में 14 लीटर का फ्यूल टैंक और यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. ये ब्रेकिंग सिस्टम होंडा के कॉम्बी ब्रेक सिस्टम से मिलता जुलता है. इस बाइक में 125cc एयर कूल्ड, SOHC, टू-वॉल्व मील के साथ 5-स्पीड गेयरबॉक्स दिया गया है.
YS125 का इंजन 7,500 rpm पर 10.6 PS का मैक्जिमम पॉवर और 6,000 rpm पर 10.8 Nm का पिक टार्क देने में सक्षम है. इसके रियर में डुअल स्प्रिंग सेटअप और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं.
नए बाइक के सीट की हाइट 795 mm और इसका वजन 129 किलोग्राम है.
MWC 17: लॉन्च हुई ZTE की Blade V8 Mini और Blade V8 Lite
Yamaha YS125 में 150mm का ग्राउंड क्लियरेंस है. इसके अलावा इस बाइक के फ्रंट में 245mm वाला डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम सेटअप दिया गया है. फिलहाल इस बाइक को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया है उम्मीद है कि जल्द ही ये भारतीय बाजार में भी दस्तक दे दे.