जापानी कंपना यामाहा अब बेहद सस्ती और मॉडर्न बाइक उतारने की तैयारी में है. इसके लिए वह एक खास परियोजना पर काम कर रही है. यह बाइक भारत में 500 डॉलर यानी लगभग 30,000 रुपये में मिलेगी.
यामाहा मोटर आरएंडडी के एमडी तोशिकाज़ू कोबायाशी ने बताया कि इस पर काम हो रहा है. लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि उसकी अंतिम कीमत कितनी होगी. लेकिन हम चाहते हैं कि इसकी कीमत 500 डॉलर से कम ही हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी काफी प्रयास कर रही है.
यामाहा मोटर इंडिया सेल्स के सीईओ और एमडी असानो मसाकी ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हमें पता नहीं है कि कैसा प्रॉडक्ट निकल कर आएगा लेकिन भारत हमारा पहला बाज़ार होगा. कंपनी इसके लिए शोध कर रही है.
यामाहा की इंट्री लेवल बाइक बाज़ार में कोई खास उपस्थिति नहीं है. इसलिए वह अब इधर ध्यान दे रही है. कंपनी अभी भारत में स्कूटरों के तीन मॉडल बेचती है.