scorecardresearch
 

Yamaha ने पेश किया 200 किमी प्रति घंटे से सुपरबाइक चलाने वाला मोटोबोट

अगर आपने हॉलीवुड फिल्म ट्रांस्फॉर्मर देखी है तो कार में तब्दील होने वाला ऑटोबोट तो देखा ही होगा. इसी तर्ज पर अब दुनिया में मोटोबोट दस्तक देने वाला है. हालांकि यह कार में तो तब्दील नहीं होगा लेकिन सुपरबाइक से बड़े बड़े रेसिंग चैंपियन को टक्कर जरूर देगा.

Advertisement
X
Yamaha Motobot
Yamaha Motobot

अगर आपने हॉलीवुड फिल्म ट्रांस्फॉर्मर देखी है तो कार में तब्दील होने वाला ऑटोबोट तो देखा ही होगा. इसी तर्ज पर अब दुनिया में मोटोबोट दस्तक देने वाला है. हालांकि यह कार में तो तब्दील नहीं होगा लेकिन सुपरबाइक से बड़े बड़े रेसिंग चैंपियन को टक्कर जरूर देगा.

आपको बता दें कि इस मोटोबोट को दुनिया की मशहूर कंपनी यामाहा ने 44वें टोकियो मोटर शो के दौरान पेश किया है. फिलहाल ये डेवलपिंग स्टेज में है और कंपनी इसे और भी बेहतर बना कर पेश करने की प्लानिंग में है.

यह भी पढ़ें: मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno लॉन्च


कंपनी ने इसका एक वीडियो जारी किया है जिसमें कहा गया है 'I am Motobot and i was created to surprise you' (मैं एक मोटोबोट हूं और मुझे आपको हैरान कर देने के लिए बनाया गया है). इस वीडियो में मोटोबोट को स्टंट करते हुए भी दिखाया गया है.

कंपनी इस मोटोबोट से MotoGP के रेसिंग सर्किट में 193 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सुपरबाइक चलाने की कोशिश कर रही है. अगर कंपनी इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया तो यह रेसिंग की दुनिया में यह चैंपियन से टक्कर ले सकता है.

यह मोटोबोट इंसान की तरह ही सुपर बाइक चलाता है. समय पर ब्रेक लगाता है, स्पीड कम और ज्यादा करता है और रफ्तार धीमी होने पर यह गियर भी कम करता है.

कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में इसे यामहा रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का एक पार्ट बताया गया है, जिसे कंपनी लगभग 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सुपरबाइक चलवाना चाहती है.

देखें कैसे ये एक्सलरेटर और ब्रेक लगाता है


हालांकि इसके व्हील के बगल में लगे हुए दो सपोर्ट को देखकर लगता है कि इस मोटोबोटो को और इंप्रूव करने की जरूरत है

देखना दिलचस्प होगा कि इस मोटरबोट को प्रोफेशनल रेसिंग के लिए यूज किया जाएगा या नहीं, और अगर ऐसा किया गया तो रेसिंग चैंपियन्स के लिए यह भयावह सपने से कम नहीं होगा.



Advertisement
Advertisement