ऑटो एक्सपो 2014 के दूसरे दिन मारुति की मोस्ट अवेटेड हैचबैक कार सिलैरियो लॉन्च की गई. यह भारत में बनी पहली बिना क्लच वाली मैनुअल ट्रांसमिशन कार है, जिसे ऑटोमेटेड गियर बॉक्स कार कहा जाता है. छोटी कारों के सेगमेंट में ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन वाली कार लाकर मारुति ने बड़ा दांव खेला है.