ऑटो एक्सपो में किआ और MG मोटर्स की कारों को देखने भी खूब भीड़ उमड़ रही है. इन दोनों ही कंपनियों ने यहां पर कई कारों को पेश किया है. इनमें मौजूदा कारों के नए अवतार तो शामिल हैं ही साथ ही भविष्य के ईंधन पर चलने वाली कारों को भी दोनों कंपनियों ने यहां पर उतारा है.
Kia and MG Motors at the Auto Expo have introduced many cars. These include new avatars of existing cars, as well as future fuel-powered cars, both the companies have launched here.