ऑटो एक्सपो के इस खास शो में अब तक कार, एसयूवी, बाइक्स आदि के बारे में बात हो चुकी है. अब ऑटो एक्सपो और यह शो अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है. कॉन्सेप्ट कारों के जरिए जानिए कंपनियां आपके लिए भविष्य में कैसी कारें लॉन्च करने जा रही हैं.