बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक BMW iX1 LWB पेश की है. यह गाड़ी लोकल प्रोडक्शन के तहत तैयार की गई है और इसकी शुरुआती कीमत ₹49,00,000 है. इस गाड़ी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है, जो 531 किलोमीटर की रेंज देता है. जानें इसकी खूबियां