scorecardresearch
 
Advertisement

नि‍त‍िन गडकरी जिस Hydrogen Car कार से पहुंचे संसद, जानिए उसकी खासियत

नि‍त‍िन गडकरी जिस Hydrogen Car कार से पहुंचे संसद, जानिए उसकी खासियत

Central Minister Nitin Gadkari Toyota Mirai Car में सवार होकर संसद पहुंचे थे, स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली ये कार ने लोगों का खूब ध्यान खींचा, चलिए तो इस रिपोर्ट में जान लीजिए इस Car के बारे में साथ ही जानिए कि ये कार कैसे चलती है. नितिन गडकरी ने कहा कि यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है और इससे किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता है. उन्होंने कहा कि यह कार भारत का फ्यूचर है. पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है.

Advertisement
Advertisement