scorecardresearch
 
Advertisement

Sony कर रही Electric vehicle मार्केट में एंट्री! टीवी, हेडफोन और कैमरा के बाद कार की बारी

Sony कर रही Electric vehicle मार्केट में एंट्री! टीवी, हेडफोन और कैमरा के बाद कार की बारी

TV और कैमरा सेगमेंट में दुनिया के सबसे पॉपुलर ब्रांड में से एक Sony अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी बनाएगा. कंपनी ने इसके लिए Honda Motor के साथ एक एलायंस बनाया है. Sony का कहना है कि दोनों कंपनियां मिलकर जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाएंगी, उसका पहला मॉडल 2025 तक बाजार में आ जाएगा. इसमें गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग का काम होंडा देखेगी, जबकि मोबिलिटी सर्विस प्लेटफॉर्म सोनी बनाएगी. सोनी अन्य टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ भी मिल कर काम करने का प्लान कर रही है जो किसी EV को सिर्फ गाड़ी तक नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट सोर्स के तौर पर भी डेवलप करने में मदद कर सके. कंपनी ने इस साल की शुरुआत में CES 2022 में अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी प्रोटोटाइप Vision-S 02 और इलेक्ट्रिक सेडान Vision-S 01 को शोकेस किया था.

Advertisement
Advertisement