कारों के महाकुंभ यानी ऑटो एक्सपो 2014 को लेकर सबके अंदर यही जिज्ञासा है इस ऑटो एक्सपो की कौन-कौन सी कारें हैं जिनकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई. तो हम लेकर हाजिर हैं इस ऑटो एक्सपो की टॉप फाइव कारें. पिछली बार ऑटो एक्सपो में छोटी कारों का जलवा था. इस बार मारुति की सेलेरियो ने सबको दीवाना बना रखा है.