scorecardresearch
 
Advertisement

Toyota Mirai: धुएं की जगह साइलेंसर से पानी क्यों छोड़ती है? जानें इस वीडियो में

Toyota Mirai: धुएं की जगह साइलेंसर से पानी क्यों छोड़ती है? जानें इस वीडियो में

टोयोटा ने हाल में देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली कार Toyota Mirai लॉन्च की है. इस गाड़ी के साइलेंसर से धुंऐ की जगह पानी निकलता है. आखिर ये टेक्नोलॉजी काम कैसे करती है... टोयोटा जापान की प्रमुख कार कंपनी है. जापानी भाषा में ‘मिराई’ शब्द का अर्थ ‘भविष्य’ होता है. Toyota Mirai को कंपनी भविष्य की कार के तौरपर देखती है. इस कार के लिए कंपनी ने हाइड्रोजन बेस्ड फ्यूल सेल सिस्टम डेवलप किया है. ये एक इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो कार चलाने के लिए जरूरी इलेक्ट्रिसिटी को बनाने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल करती है. अगर आपको लग रहा है कि इस कार को चलाना कोई अजीब काम है तो बिलकुल नहीं, ये सामान्य कार की तरह चलती है और देखने में भी ये एक मिड-साइज सेडान ही है. देखें ये वीडियो

Advertisement
Advertisement