scorecardresearch
 

बेगूसराय: नए साल के जश्न के लिए लाई गई 199 कार्टून शराब, पुलिस ने दो जगहों से की जब्त, तस्कर फरार  

बेगूसराय में नए साल के जश्न में खापाने के लिए लाए गए शराब के 100 कार्टून को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसे गिट्टी लोड ट्रक में रखकर लाया गया था. वहीं, पिक अप पर लोड 99 कार्टून विदेशी शराब भी पुलिस ने बरामद की है. बखरी डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि बखरी अनुमंडल क्षेत्र में दो जगह पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. 

Advertisement
X

बिहार में शराबबंदी के बीच नए साल के जश्न में खपाने के लिए शराब तस्करों के द्वारा शराब की बड़ी खेप बेगूसराय लाई जा रही है. हालांकि, पुलिस भी लगातार कार्रवाई और छापेमारी कर रही है. इसी दौरान बखरी अनुमंडल क्षेत्र में दो थाना इलाकों में गिट्टी लोग ट्रक से पुलिस ने 100 कार्टून शराब बरामद की है. वहीं, पिकअप पर लोड 99 कार्टून विदेशी शराब भी पुलिस ने जब्त की है.

Advertisement

दरअसल, बखरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप पिकअप पर लादकर लाई गई है. इस सूचना पर बखरी थाना पुलिस ने हेमनपुर गांव में छापेमारी की. जहां सड़क किनारे एक पिकअप से 99 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई. हालांकि, इस दौरान शराब तस्कर भागने में सफल रहा. 

वहीं, दूसरी छापेमारी नावकोठी थाना पुलिस के द्वारा गम्हरिया गांव में की गई. वहां गिट्टी लोड एक ट्रक से 100 कार्टून विदेशी शराब को बरामद की गई और इस मामले में भी शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. फिलहाल दोनों थानों की पुलिस बरामद ट्रक और पिकअप के कागजात के आधार पर मामले की जांच कर रही है. 

पंजाब की बनी है शराब  

अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और कहां खपाई जानी थी. शुरुआती छानबीन में पता चला है कि पंजाब में बनी शराब की खेप गिट्टी लोड ट्रक के नीचे छुपा कर बेगूसराय लाया गया था. नए साल को देखते हुए लगातार शराब की बड़ी खेप बेगूसराय पहुंच रही है, जिसकी राज्य में लागू शराब बंदी की तस्कर धज्जियां उड़ाने में लगे हैं.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी तस्करों की गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं. इस मामले में बखरी के डीएसपी चंदन कुमार ने बताया कि बखरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पिकअप से शराब लाई जा रही है. इस सूचना पर छापेमारी कर 99 कार्टून शराब के साथ पिकअप को जब्त किया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसके साथ ही नावकोठी थाना इलाके में भी गिट्टी लोड ट्रक से 100 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement